होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
बेलगाम हो चुके थे पहिया वाहन चौपाया वाहन चालको से हार गई पुलिस सड़कों पर मनमानी कर फर्राटा मार रहे ऑटो चालक फोर व्हीलर शहर में रोजाना जुर्माना जोखिम चोर ऑटो चालक तंग गलियों से लेकर चौराहों पर मौत का खेल खेल रहे हैं तेज रफ्तार से दौड़ाया जा रहे ऑटो कब पलट जाए राहगीरों पर चढ़ जाए यह कहा नहीं जा सकता लेकिन जो तस्वीर शहर की सड़कों पर ऑटो चालक की नजर आ रही है वह इस बात की गवाही दे रही है कि कुछ बेलगाम हो चुके ऑटो चालक सड़कों पर मनमानी दिखा रहे हैं खुद के साथ ऑटो में सवार सवारियों की जान जोखिम में डाल रफ्तार का खेल खेल किया जा रहा है जिन पर ना तो पुलिस का कहर चल रहा है ना ही प्रशासन कुछ कर पा रही है सड़कों पर जहां देखो ऑटो की धमाचौकड़ी राहगीर परेशान हो रहे हैं और जिम्मेदार मोन है ट्राफिक सुगम बनाने योजना प्लान बनाए जा रहे हैं ऑटो चालक शहर में शालीनता से चले नियम कायदे कानून पर ध्यान रखकर बहनों को चलाएं यह सब कुछ कई बार ट्रैफिक पुलिस बैठकों में हिदायत दे चुकी है उसके बावजूद पुलिस की यह हिदायत ऑटो चालकों पर सख्ती नहीं दिखा पा रही है हालात यह है कि ऑटो चालक सवारियां को बिठाने की मशक्कत में राहगीरों पर भी वाहन चला रहे हैं इसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं रोजाना हादसे भी हो रहे हैं चौराहों पर ऑटो की धमाचौकड़ी रोकने कई बार ट्रैफिक पुलिस ने जतन किए लेकिन उससे यह प्रयास के दोनों तक तो कामयाब रहता है मगर समय पीते ही पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं शहर में ऑटो वाले के लिए ऑटो लाइन स्टैंड बना था मगर वहां पर ऑटो खड़े नहीं होते हैं सवारियों को बिठाने की मशक्कत रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड के बाहर खास तौर पर ऑटो में सवारियों को बिठाने की प्रतिस्पर्धा होती है गौरतलब है कि ओवरलोडिंग करके शहर के अंदर दौड़ाया जा रहे इन तिथियों पर पुलिस चेकिंग नहीं होने के कारण कॉफी नहीं बचा है अब तो ऑटो चालक अपनी सीट पर अगल-बगल तो सवारी को उठाते हुए जान हथेली पर रखकर वाहन चला रहे हैं ऐसे में अभियान चलाकर कार्रवाई होना चाहिए रोजाना हो रहे वाहनों की टक्कर शहर के कई मार्ग ऐसे हैं जहां पर वाहनों की स्पीड है लेकिन ऑटो चालक सवारियों को बिठाने के बावजूद इतनी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं मानव वह दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रेसिंग कर रहे हैं ऑटो की स्पीड देख कर हटा अंदर बैठे यात्री डरे से हमेशा नजर आते हैं जो वाहन चलाने की बात कहते हैं जिससे यह वाहन चालक हवा में उड़ा देते हैं देखना है कि कब उन पर पुलिस कार्यवाही करेगी कि नहीं