राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली गयी पैदल मार्च को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना


सड़क सुरक्षा माह हेतु लोगों को दिलायी गयी शपथ

कौशाम्बी,मा0 विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर, मा0 विधायक चायल श्री संजय गुप्ता, मा0 विधायक सिराथू श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू

पटेल, जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 21

जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक चलने वाले जन जागरूकता अभियान हेतु मंझनपुर चौराहे से जिला चिकित्सालय तक निकाली

गयी पैदल मार्च (रैली) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु

उपस्थित लोगों को “हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे, हम बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा वैद्य

ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किये किसी भी वाहन का संचालन नहीं करेंगे, हम बिना हेलमेट के मोटर साइकिल/स्कूटर नहंी चलायेंगे,

हम 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे तथा अन्य को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे,

हम वयस्क होने के पश्चात वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों को सम्मान प्रदान करेंगे, हम कभी भी नशे की

स्थिति मंे वाहन का संचालन नहीं करेंगे, हम वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें, हम वाहनों पर

स्टंट/कलाबाजी आदि नहीं करंेगे एवं हम तेज गति ओवर स्पीड से वाहन नहीं चलायेंगे” शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायकगणों ने कहा कि सभी लोग सड़क यातायात के नियमों का पालन कर

जीवन को सुरक्षित बनाये एवं प्रत्येक वाहन चालक यातायात संकेतो का पालन अवश्य करें, मुड़ते समय आवश्यकतानुसार हार्न,

इंडीकेटर, तथा रात्रि में डिपर का प्रयोग करें। इस अवसर पर श्री शंकर जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर सिंह

सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।