संजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दुरेहा घाटी में पेड़ में लटकता मिला एक युवक का शव
सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र दुरेहा घाटी में पेड़ में लटकता मिला एक युवक का शव, युवक के हाथ पैर भी रस्सी से बधा हुआ है, युवक 3 दिन पहले अपने घर से निकला था, और आज उसका शव पेड़ में मिला, म्रतक का नाम धीरेंद्र कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी लोहादर ग्राम, घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।