नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा आर. पी. साय (भापुसे) का जिला बलरामपुर रामानुजगंज में प्रथम भ्रमण साथ ही जिला बलरामपुर रामानुजगंज के नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा...

 नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा आर. पी. साय (भापुसे) का जिला बलरामपुर रामानुजगंज में प्रथम भ्रमण साथ ही  जिला बलरामपुर रामानुजगंज के नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा...



नवनीत पांडेय,जिला ब्यूरो बलरामपुर -रामानुजगंज


नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा आर. पी. साय (भापुसे) द्वारा कार्यभार ग्रहण पश्चात जिला बलरामपुर रामानुजगंज का प्रथम भ्रमण अंतर्गत नक्सली प्रभावित क्षेत्र थाना सामरीपाठ के कैंप


सबाग एवं बंदरचूआ का भ्रमण किया। पुलिस महानिरीक्षक  को  थाना सामरीपाट में सलामी दी गई। पश्चात पुलिस महानिरीक्षक , सरगुजा रेंज (सरगुजा) के द्वारा उपस्थित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं अराजपत्रित अधिकारियों तथा सीआरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी से मिलकर परिचय प्राप्त किया ।


इस भ्रमण के दौरान रामकृष्ण साहू (भापूसे) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज, मनोज तिर्की पुलिस अनुभागीय अधिकारी कुसमी सहित सीआरपीएफ के  द्वितीय कमांड अधिकारी आर.एन. चौधरी, एवं सहायक सेनानी  हरविंदर उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बंदरचूआ कैंप का निरीक्षण किया गया तथा कैंप में उपस्थित जवानों की बैठक लेकर  नव वर्ष की बधाई दी एवं राष्ट्रीय गीत तथा जनहित से ओतप्रोत होकर कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ाया।

पुलिस महानिरीक्षक  सरगुजा रेंज द्वारा  सबाग से पुतांग तक बन रहे  सड़क का भुताही मोड़ के पास  निरीक्षण किया । तथा निर्माण कार्य हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया एवं पुलिस  निरीक्षक के द्वारा  नक्सली सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं सदैव सजग, सतर्क रहकर कर्तव्य का निर्वहन करने  को निर्देशित किया पश्चात  थाना सामरीपाट  में स्पंदन  अभियान अंतर्गत चौपाल लगाकर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों की समस्याएं सुनी तथा उसका जल्द ही यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया।

रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामानुजगंज एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा मनोबल बढ़ाने एवं नक्सल मोर्चे पर ऊर्जा देने हेतु पुलिस

 महानिरीक्षक सरगुजा रेंज (सरगुजा)  का हृदय से आभार व्यक्त किया।