*संयुक्त किसान मौर्चा के आह्वान पर राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ ने किया दिल्ली कुच
गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बालोतरा राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैरूलाल नामा के नेतृत्व में राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने किसानों के राष्ट्र व्यापी आन्दोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली के लिए रवाना होने से पूर्व नगर परिषद बालोतरा स्थित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आह्वान किया कि राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ किसान आन्दोलन का समर्थन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं जिसमें हमारे कार्यकर्ता पूरे देश भर से किसान आन्दोलन का समर्थन करेंगे राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैरूलाल नामा ने केंद्र सरकार से कहा कि देश हित में तीनों कृषि कानून वापिस ले इस अवसर पर बाड़मेर जिले के प्रथम जथे को प्रतिपक्ष नगर परिषद मेहबूब खां, नगर पार्षद गोविन्द जीनगर, बसपा नेता श्याम डांगी, पूर्व पार्षद रामेश्वर प्रजापत राधाकृष्ण रति, भारतीय स्वाभिमान परिषद संयोजक किशनाराम भील विरेंद्र राणा, गजेन्द्र जोगसन,धुड़ाराम भील, पांचाराम भील, नासिर चड़वा, रिटायर्ड सीबीआई आफीसर घेवरचंद भाटी, हरीश घारू, राहुल जोड़ सफी भाई, दिनेश जयपाल सहित कार्यकर्ताओं ने आन्दोलन में भाग लेने वाले ताराराम मेहना ,भैरूलाल नामा, मंगलाराम माजीराणा, चेलाराम मेघवाल का माला पहनाकर कर दिल्ली के लिए रवाना किया इस अवसर ताराराम मेहना ने कहा कि हमने पश्चिमी राजस्थान से किसान आन्दोलन की शुरुआत करते हुए आन्दोलन में भाग लेने का आह्वान किया।