सोडलपुर से रहटगांव तक रोड का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है
आलमपुर से एसीपी न्यूज़ संवाददाता जीवन सिंह राजपूत की रिपोर्ट   
         इन दिनों क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सोडलपुर से रहटगांव तक रोड का  चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जो कि लगभग कार्य एजेंसी द्वारा डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है अब एजेंसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड का कार्य किया जा रहा है इसी कार्य में सोडलपुर से रहटगांव तक तीन पुल का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है एक हसावती नदी सोडलपुर दूसरा दूधकच्छ कलाँँ कुंडिया नाले पर तीसरा धनगांव के पास इस तरह 3 पुल का कार्य भी चल रहा है जिसमें सोडलपुर हनसावती नदी पर जो निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसमें एजेंसी द्वारा फिलहाल जो साइड से रास्ता आवागमन के लिए निकाला गया है वह सही तरीके से एजेंसी द्वारा नहीं बनाया गया जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन निकलने में काफी तकलीफ  हो रही है एक तो जो रोड निर्माण एजेंसी द्वारा बनाया गया है बह बहुत ही सकड़ा है दूसरा सही तरीके से उसे बनाया नहीं गया ज्यादा चढ़ाई होने के कारण छोटे लोडिंग वाहन चढ़ाई होने के कारण चड नहीं पाते बीच में खड़े रह जाते हैं जिससे अधिकतर यहां पर जाम  लगने की स्थिति बार-बार बन रही है  एक तो जो रास्ता साइड से दिया है इसकी चौड़ाई कम होने के कारण उस पर डबल वाहन भी नहीं निकल रहे हैं जिससे एक तरफ वाहन खड़े रहकर दूसरी तरफ के बाहन निकल रहे हैं इस प्रकार की दिक्कतें यहां बनी हुई है जिससे ग्रामीणों को आए दिन यहां दिक्कतें बनी रहती है ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी से जो रास्ता निकलने को फिलहाल एजेंसी द्वारा दिया गया है उसे चौड़ा किया जाए एवं जो चढ़ाई है उसे मिट्टी मुरम डालकर कम की जाए जिससे लोडेड वाहन आसानी से चड सके क्योंकि पुल को पूर्ण होने में लगभग 6 महीने लगेंगे एवं इस रास्ते को ठीक नहीं किया गया तो इस प्रकार की दिक्कत यहां हमेशा बनी रहेगी जिससे काफी समस्याएं प्रतिदिन बनेगी
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र