शहीद राकेश कुमार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित।

 शहीद राकेश कुमार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित।




बराड़ा 17जनवरी (जयबीर राणा थंबड़)

उपमंडल के  गाँव सुभरी में  शहीद राकेश कुमार स्पोर्ट्स क्लब  सुभरी द्वारा  दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांव के ही लगभग 50 युवाओं ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पुरषोत्तम सिंह सुभरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बलविंदर सैनी (बिंदर )विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट संदीप सैनी द्वारा की गई और टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन कमेटी सदस्य बलराम पातलान, अनिल सैनी , क्रांति,  विक्रम विक्की टंडन, रिकी नरवाल, गुलशन गुल्ला, राहुल सैनी का विशेष योगदान रहा । शहीद राकेश कुमार की याद में आयोजित इस दौड़ में युवाओ के लिए 400 मीटर व् 800 मीटर  दौड़ का आयोजन किया गया। कोच  अमन शर्मा की देखरेख में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में  800 मीटर दौड़ में नवीन (रतगल डेरा ) ने प्रथम स्थान हर्ष उर्फ संदीप सैनी ने दूसरा स्थान व् अमन ने तीसरा स्थान हासिल किया  इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम स्थान, मोंटी ने दूसरा स्थान व् नीरज राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया।विजेता धावकों को कमेटी द्वारा  प्रथम विजेता को 1100 रुपए, द्वितीय विजेता को 700 रुपए व, तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को 500 रु और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर परमजीत सैनी, मास्टर गुलशन शर्मा , विजय शर्मा  , विक्की राणा , पिंटू शर्मा, अमरीक सिंह, इंदरजीत सिंह, जरनैल सिंह, रामचंदर सैनी  , नरेश पतलान, जगदीप, कस्तूरी लाल, हरदीप जोनी व् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।


फोटो कैप्शन प्रतियोगिता का रिबन काटकर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि, दौड़मैं भाग लेते युवा, विजेताओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व आयोजक कमेटी के सदस्य