बालू का अवैध तरीके से ओवरलोड पर नहीं लग पा रहा अंकुश
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
नहीं हो रही है कारवाही
भैसा मुंडा क्षेत्र में महान नदी से रेत का उत्खनन जोरों पर है मिली जानकारी के अनुसार वहां लिज तो अवश्य मिला है ठेकेदार को परंतु ओवरलोड का तो लीज उन्हें नहीं दिया गया। सैकड़ों ट्रक ओवरलोड होकर और अंतर राज्य उत्तर प्रदेश की ओर जाती हैं रास्ते में आर टीओ धनवार पड़ता है ।सभी गाड़ियां लगभग ओवरलोड होती हैं परंतु आज पर्यंत आरटीओ के अधिकारी इस ओवरलोड गाड़ियों पर अंकुश लगाने हेतु किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किए। इन सब चीजों को देखते हुए छत्तीसगढ़ का सड़क जो नेशनल हाईवे कहा जाता है उसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जहां तक की उस पर चलना लोगों को मुश्किल पड़ रहा है। परंतु प्रशासन नींद में सोया है समय रहते यदि ओवरलोड गाड़ियों पर अंकुश नहीं लगा तो पूरा सड़क भैंसा मुंडा से धनवार आर टी ओ तक जर्जर में तब्दील हो जाएगा। एक तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार रेत उत्खनन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है। वहीं एक तरफ ठेकेदारों की मनमानी कहीं ना कहीं देखने को मिल रही है।