चौकी इंचार्ज अमित दुबे की ताबडतोड कार्वाईयो से अपराधियो मे दहशत* थाना पिपरी अंतर्गत एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज अमित दुबे की टीम द्वारा अभि0 तीरथ पासी पुत्र बिहारी नि0 गौसपुर कटुहला थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 1600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद होने पर मुअसं0 08/21 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर मा0न्यायालय भेजा गया।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
चौकी इंचार्ज अमित दुबे की ताबडतोड कार्वाईयो
कौशाम्बी की खबरें*