शिकोहाबाद की खबरे
मामला शिकोहाबाद के मोहल्ला माधोगंज का है जहां कुछ दबगों ने युवक को घर में घुसकर की मारपीट जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया युवक ने अपना नाम रोहित पुत्र श्री अवधेश बताया है रोहित ने बताया अचानक कुछ लोग घर में घुसकर सीधे मारपीट करने लगे उसका विरोध करने पर रोहित के सर पर तमचा की पिछला हिस्सा से किया बार जिससे युवक के सर में ज्यादा चोट आयी मामले की जानकारी युवक ने पुलिस को दी पुलिस ने रोहित का उपचार कराया और जल्द ही दबगों को पकड़ने का आश्वासन दिया
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी
शिकोहाबाद तहसील