होटल के कमरे में मिला पति पत्नी का शव जांच में जुटी पुलिस

 लोकेशन बलरामपुर,नवनीत पांडेय जिला ब्यूरो 





होटल के कमरे में मिला पति पत्नी का शव जांच में जुटी पुलिस


 जिला मुख्यालय बलरामपुर एक होटल के कमरे में मिला पति-पत्नी का शव, घटना की जानकारी लगते ही शहर में मची अफरा-तफरी, बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर रही है मामले की जांच, जांच के दौरान होटल के कमरे से मिला पुलिस को मिले सुसाइड नोट, मामला पंजीबद्ध कर पुलिस तहकीकात में जुटी,और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार

                 बलरामपुर जिला मुख्यालय के एस एस लॉज के 15 नंबर कमरे में पति पत्नी के रूप में रह रहे 2 लोगों का एक ही कमरे में शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही शहर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी लगते हैं बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी तहकीकात शुरू की तहकीकात के दौरान पुलिस को आधार कार्ड और रजिस्टर में एंट्री के अनुसार कंचन नगर निवासी रिक्ता मिस्त्री  वही नेहरू नगर निवासी विद्युत विश्वास दोनों का शव अलग-अलग हालत में बरामद हुआ है जहां कमरे के अंदर से पुलिस को सुसाइड नोट प्राप्त हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम ने बताया कि  दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात ही कुछ क्लियर हो पाएगा। हालांकि जिस हालत में दोनों के शव बरामद हुए हैं उसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि  पति के द्वारा पहले पत्नी की हत्या की गई है जिसके बाद वह खुद फांसी लगाकर भी अपनी जान दे दी। पत्नी का शव बेड पर पाया गया तो वही पति का शव फांसी पर लटकता हुआ मिला पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएग।


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र