परेऊ बाड़मेर से वागाराम मेधवाल की रिपोर्ट
परेऊ@ बाड़मेर । पंचायत समिति गिड़ा सदस्य तेजु कंवर महेचा ने परेऊ कस्बे में से होकर गुजरने वाले ओवरलोड वाहन सड़क पर तेज गति से दौड़ रहे हैं कभी भी कस्बे में हादसा हो सकता हैं।
पीडब्ल्यूडी के XEN को अवगत करवाया
स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएंगे।
विद्युतीकरण से वंचित महादेव मंदिर की भीलो की बस्ती की ढाणियों को विद्युतीकरण करने के लिए प्रस्ताव रखा ।
संबंधित विभाग ने आने वाले दिनों में विद्युतीकरण करने का भरोसा दिलाया।
जगराम की ढाणी में बंद पड़ा रामदेवरिया विद्यालय डांगी मेघवालों की ढाणी वर्ष 2003 में शुरू हुआ था शिक्षा सहयोगी के नौकरी छोड़ने पर विद्यालय बंद हो गया था उसे पुन: शुरू करना है ।शिक्षा विभाग के सीबीईओ ने प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज कर शुरू करने का आश्वासन दिया।
पुनिया की बेरी रोड को डामरीकरण करने का प्रस्ताव रखा ।संबंधित विभाग एक्शन ने कहा कि वरीयता अनुसार सरकार को प्रस्ताव भेजे हुए हैं बजट आने पर जरूर बनेगी।
जसोड़ो की बेरी व महादेव मंदिर भीलो की ढाणी देश आजादी के बाद से आज दिन तक पेयजल योजना से वंचित है ।पेयजल योजना बनाकर योजना से जोड़ने का संबंधित विभाग ने भरोसा दिलाया ।
जहां पर मीठे पानी की लाइन नहीं लगी है जसोड़ो की बेरी व महादेव मंदिर तथा परेऊ कि दूरस्थ ढाणियों को भी जोड़ने का मुद्दा उठाया पीएचडी विभाग के अधिकारी ने कहां की स्कीम बनाकर सरकार को भेजेंगे प्रत्येक ढाणी को पेयजल योजना से जोड़ेंगे।