राष्ट्रीय हाईवे शिकोहाबाद से इटावा रोड पर हुई दुर्घटना जिसमें दो लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि खड़े ट्रैक में कोहरे के कारण डीसीएम जा लगी जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हुए जिन्हें आस पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया मामला शिकोहाबाद कोतवाली एन एच 2 का है मौके पर पहुंची क्रेन ने दोनों को अलग किया
.
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद