प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल व गोलियां सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,
करनाल 07 जनवरी 2021 (संजय भाटिया) दिनांक 07.01.2021 उप निरिक्षक सज्जन सिह इंचार्ज चौकी जलमाना व उनकी सहयोगी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुरबचन सिह पुत्र कपूर सिह वासी गांव शेखपुरा थाना असंध नशीली गोली व कैप्सूल बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी उपरोक्त को गांव शेखपुरा के एरिया से गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक डब्बा ट्रामाडोल कैप्सूल जिसमें कुल 220 कैप्सूल व एक डब्बा अल्प्राजोलम गोलियां जिसमें 390 गोलियां बरामद की गई। आरोपी के कब्जे से कुल 610 प्रतिबंधित नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद की गई। इस सबंधं में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ दिनांक 06.01.2021 को थाना असंध में धारा 21सी,22सी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तपतीश ए.एस.आई. अजय चौकी जलमाना को सौंपी गई। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया।