मसनगांव- केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11 किसानों को नोटिस जारी कर राशि वापस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं । केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जिन किसानों के द्वारा आयकर रिटर्न फाइल की जाती है उन्हें तथा शासकीय नौकरी में रहने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा परंतु ग्राम के 11 किसानों के द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा था जिसकी छानबीन होने पर उनसे राशि वापस करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के लिए ग्राम कोटवार को घर पर भेजकर राशि को वापस बैंक मे जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इस संबंध में किसानों का कहना है कि पूर्व में शासन के निर्देशानुसार योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात जमा कराए गए इसके पश्चात नए नियम लागू होने पर उनसे राशि वापस मांगी जा रही है जिससे किसान अपने आप को अपमानित महसुस कर रहे है। कुछ किसान ऐसे भी हैं जंहा पति-पत्नी दोनों के नाम से अलग-अलग जमीन होने के कारण दोनों ही इसका लाभ उठा रहे थे उनमे से एक के नाम पर जारी हुई राशि को वापस करने के मांग की जा रही है।इस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में से कई किसानों के नाम कट जाएंगे वही कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक इसका लाभ भी नहीं मिल सका है वह अपना नाम जोड़ने के लिए रात दिन कोशिश में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कि नहीं मिली राशि मसन गांव जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत ₹4000 की राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है परंतु यह राशि गिने-चुने किसानों को ही प्राप्त हुई है अधिकांश किसान इस राशि से अभी तक वंचित है जो अपने हाथों में राशि आने की राह देख रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दो बार सिंगल क्लिक किए जाने के बावजूद यह राशि किसानों के खातों में नहीं पहुंचे जिससे किसान निराश हैं
मसनगांव से अनिल दीपावरे की रिपोर्ट