गुड्डी अभियान के तहत दो गुड्डियों को सकुशल घर पहुंचाया।
बैतूल। कैलाश पाटिल
“नारी का सम्मान” एवं गुड्डी अभियान के तहत वर्ष 2018 एवं 2021 में अपह्रत बालिकाओं की पतासरसी करने हेतु पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्रध्दा जोशी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सारणी श्रीमान अभयराम चौधरी के नेतृत्व मे सारणी अनुभाग अंतर्गत विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा काफी मेहनत से थाना सारणी एवं थाना चोपना के प्रकरणों की अपह्रताओं ( गुड्डीयों) को गुजरात के जिला भुज एवं मोरबी से सकुशल 19 जनवरी 2021 दस्तयाब कर लाया गया हैं। जिन्हे दस्तयाबी के पश्चात अपह्रताओं के परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं। उक्त प्रकरणो मे अपह्रताओं की तलाश पतारसी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक बैतूल के द्वारा ईनाम की घोषणा की गई थी। उपरोक्त विशेष टीम मे थाना प्रभारी रानीपुर रमेश पिपलोदिया, चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी उनि रवि शाक्य, उनि नितिन पाल थाना सारणी, आरक्षक नीरज पाण्डे थाना चोपना, महिला आरक्षक रामरति थाना चोपना, आरक्षक राजेन्द्र धाड़से एवं दिपेन्द्र साइबर सेल बैतूल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।