राजिम माता की जयंती पर साहू समाज का हुआ कार्यक्रम
राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट
बलरामपुर -रधूनाथनगर
वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत गैना सरना में साहू समाज का हुआ राजिम माता जयंती कार्यक्रम वाड्रफनगर विकासखंड के अतिरिक्त अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया साहू समाज के द्वारा राजिम माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए सामाजिक कार्यक्रम का शुरुआत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कुमार साहू सूरजपुर , ने समाज को संबोधित करते हुए सामाजिक जागरूकता पर प्रमुखता से प्रकाश डालते हुए साहू समाज के उत्थान एवं पिछड़ा वर्ग के जनगणना पर सरकार सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब हमें अंधेरे में जीने के बजाए संतो ,महापुरुषों के विचारों के चलते हुए समाज को आगे बढ़ाना है रामनारायण साहू ,रामधारी साहू,रामप्रताप साहू , श्यामलाल साहू ,संदीप साहू, रामललित साहू , देवेंद्र साहू ,चंद्रकांत साहू.अशोक साहू. सौरभ गुप्ता.आकाश साहू.जवाहर साहू.अखलेश साहू. कमाल चंद साहू .जगदेव साहू. दिलीप साहू. रामा शंकर साहू .बंस रूप साहू एवं साहू समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ।