शिकोहाबाद के रोडवेज बस स्टैंड पर दो बसों के चालक परिचालक में हुई हाथापाई मामला फ़िरोज़ाबाद जनपद के शिकोहाबाद बस स्टैंड का है बताया जा रहा है दो दिन पूर्व कानपुर बस स्टैंड पर सबारी को लेकर दो बसों के चालक परिचालक में बहस हो गई थी जिसके चलते दो दिन बाद कानपुर डिपो के चालक परिचालक को शिकोहाबाद डिपो आने पर शिकोहाबाद के चालक परिचालक ने मारपीट की जिसमें कानपुर डिपो के परिचालक संदीप दीक्षित को बेहद बुरी तरह मारपीट की जिससे उसके काफी चोट अयी पुलिस टीम ने घायल का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद