गौ सेवा कर मनाया जन्मदिन
निकट के ग्राम माली वाया में आज गो समिति के सदस्य प्रदीप पटेरिया का जन्मदिन नव वर्ष पर गौ सेवा के रूप में मनाया गया इस अवसर पर गो समिति के सभी सदस्यों ने गौ माता के लिए चारा पानी की व्यवस्था की और उनके लिए भोजन प्रसादी लाकर उनकी सेवा की इस कार्य के लिए गौ सेवा समिति रात दिन गायों की चारे और पानी की व्यवस्था में लगी हुई है इसमें समिति के अन्य सदस्य भी उनका सहयोग कर रहे हैं आसपास के ग्रामों से मक्काऔर अन्य भूसा बगैरा एकत्रित कर प्रतिदिन माली वाया में गायों को चारा खिला रहे हैं गौ सेवा के लिए समिति के लोगों की प्रशंसा की जा रही है
रेहटी से गजराज सिंह चौहान की रिपोर्ट