सांसद स्वेच्छानुदान से जिले के 59 लोगो को
2 लाख 95 हजार रूपए की आर्थिक मदद
होशंगाबाद, सांसद श्री उदयप्रताप सिंह की अनुशंसा पर होशंगाबाद जिले के विकासखंड बनखेड़ी, पिपरिया, बाबई, सोहागपुर, सिवनीमालवा, केसला एवं होशंगाबाद के 59 लोगों को कुल 2 लाख 95 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है। प्रत्येक हितग्राही को ईलाज के लिए 5-5 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पुनौर के सतीश कहार, बनखेड़ी के सचिन बडकुर, संदीप बडकुर, रामेश्वर किरार, ग्राम कोसकरपा के धनसिंह, पोसेरा के रामकुमार पटेल, शिवकुमार पटेल, विकासखंड पिपरिया अंतर्गत ग्राम कलकुही की निधि, ग्राम अन्हाई के हल्क पन्नालाल, पिपरिया की रेनुका ठाकुर, नीलेश ठाकुर, संगीता ठाकुर, अमित तिवारी, अंबिका तिवारी, विकासखंड बाबई अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा के मोहनलाल मालवीय, बाबई की सुशीलादेवी थापक, देवीप्रसाद यादव, विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत ग्राम सांकला के तुलाराम अहिरवार, फूलचंद उर्फ फुल्लु अहिरवार,बाबई आरी की कंचनरानी, विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत होशंगाबाद की अमृता, प्रशांत वर्मा, अनिल सैनी, आदर्श, मनमोहन साहू, अजय यादव, स्वदेश दुबे, ग्राम रायपुर की किरनबाई सोनी, तेजराम मेहरा, मुड़ियाखेड़ा की रामसिया बाई, विकासखंड इटारसी अंतर्गत इटारसी की मधु गुप्ता, विकासखंड केसला अंतर्गत ग्राम भट्टी के श्याम गालर, सुखतवा के विष्णु सिरोईया एवं रामजी सिरोईया तथा विकासखंड सिवनीमालवा अंतर्गत सिवनीमालवा की सोनाली राजपूत, गंगा बाई राजपूत, शेखर शंकरलाल सोनी, नीरज कुमार सोनी, प्रदीप राठोर, कपिल रघुवंशी, हितेष रघुवंशी, स्वप्निल यादव, कमरून निशा, शेख तोफिक, आभा शर्मा, डोलरिया के संतोष कुमार यादव, प्रकाश सिंह, कृष्णा बाई, बृजेश यादव, भोलेराम मालवीय, ग्राम पटराईकलां के इमरत लाल राजपूत, ग्राम लोखरतलाई की सुधाबाई, ईश्वर रज्जद, पप्पू, देवी सिंह, दीपक रा‘ोर एवं दुर्गा शामिल हैं। प्रत्येक हितग्राही को 5- 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।