सांसद स्वेच्छानुदान से जिले के 59 लोगो को

 सांसद स्वेच्छानुदान से जिले के 59 लोगो को


2 लाख 95 हजार रूपए की आर्थिक मदद

होशंगाबाद, सांसद श्री उदयप्रताप सिंह की अनुशंसा पर होशंगाबाद जिले के विकासखंड बनखेड़ीपिपरियाबाबईसोहागपुरसिवनीमालवाकेसला एवं  होशंगाबाद के 59 लोगों को कुल 2 लाख 95 हजार  रूपए की  आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है। प्रत्येक हितग्राही को ईलाज के लिए 5-5 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पुनौर के सतीश कहारबनखेड़ी के सचिन बडकुरसंदीप बडकुररामेश्वर किरारग्राम कोसकरपा के धनसिंहपोसेरा के रामकुमार पटेलशिवकुमार पटेलविकासखंड पिपरिया अंतर्गत ग्राम कलकुही की निधिग्राम अन्हाई के हल्क पन्नालालपिपरिया की रेनुका ठाकुरनीलेश ठाकुरसंगीता ठाकुरअमित तिवारीअंबिका तिवारीविकासखंड बाबई अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा के मोहनलाल मालवीयबाबई की सुशीलादेवी थापकदेवीप्रसाद यादवविकासखंड सोहागपुर अंतर्गत ग्राम सांकला के तुलाराम अहिरवारफूलचंद उर्फ फुल्लु अहिरवार,बाबई आरी की कंचनरानीविकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत होशंगाबाद की अमृताप्रशांत वर्माअनिल सैनीआदर्शमनमोहन साहूअजय यादवस्वदेश दुबेग्राम रायपुर की किरनबाई सोनीतेजराम मेहरामुड़ियाखेड़ा की रामसिया बाईविकासखंड इटारसी अंतर्गत इटारसी की मधु गुप्ताविकासखंड केसला अंतर्गत ग्राम भट्टी के श्याम गालरसुखतवा के विष्णु सिरोईया एवं रामजी सिरोईया तथा विकासखंड सिवनीमालवा अंतर्गत सिवनीमालवा की सोनाली राजपूतगंगा बाई राजपूतशेखर शंकरलाल सोनीनीरज कुमार सोनीप्रदीप राठोरकपिल रघुवंशीहितेष रघुवंशीस्वप्निल यादवकमरून निशाशेख तोफिकआभा शर्माडोलरिया के संतोष कुमार यादवप्रकाश सिंहकृष्णा बाईबृजेश यादवभोलेराम मालवीयग्राम पटराईकलां के इमरत लाल राजपूतग्राम लोखरतलाई की सुधाबाईईश्वर रज्जदपप्पूदेवी सिंहदीपक राोर एवं दुर्गा शामिल हैं। प्रत्येक हितग्राही को 5- 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।