अन्धे कत्ल का सारनी पुलिस ने किया 24 घण्टे में खुलासा,

 अन्धे कत्ल का सारनी पुलिस ने किया 24 घण्टे में खुलासा, 



5 आरोपियों को किया न्यायालय में पेश।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


सोमवार को सारणी थाना पुलिस को टेलीफोन के सूचना प्राप्त हुई की 01 अज्ञात व्यक्ति फॉरेस्ट ऑफिस के पास बिना कपड़े के मृत हालत में पड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतू पुलिस बल रवाना किया गया घटना स्थल में जाकर देखा गया तो एक अज्ञात व्यक्ति बिना कपड़ों के मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। आसपास के लोगो को मृतक की फोटो दिखाया गया इसी दौरान जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन जीजा परसराम उपराले पिता बाबूलाल 52 निवासी वार्ड क्रं. 06 सारनी एवं दीपक साहू मौके पर आये तो परसराम ने अज्ञात व्यक्ति की लाश देखकर अपने साले राजेश पिता भीमराव खांड़वे 35 साल निवासी चिखली आमढाना थाना रानीपुर हाल वार्ड नं. 06 बाजार मोहल्ला सारनी का होना बताया है। मौके पर देहाती नालसी फरियादी परसराम पिता बाहुला उपराले 52 साल निवासी वार्ड़ नं. 06 बाजार मोहल्ला सारनी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रं. 0/21 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की जाकर असल कायमी हेतू जरिये आरक्षक क्रं. 330 हीरालाल के थाना भेजा गया। घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव की पंचनामा कार्यवाही क गई। मृतक के कपड़े अलग पड़े मिलने पर जप्त किये गये मृतक के शरीर में जगह जगह मूंदी चोट आने एवं पैर व आँख के पास तथा दोनों पुठ्ठो पर हलका खून का रिसाव होने से इसकी मृत्यु में शंका होने से FSL पार्टी को घटना स्थल के निरीक्षण हेतू बुलाया गया। बाद आरक्षक 458 विक्रम को शव का पीएम कराने हेतू अस्पताल घोड़ाड़ोंगरी भेजा गया।

6 जनवरी को मृतक की पीएम रिपोर्ट अस्पताल घोड़ाड़ोंगरी से प्राप्त की गई तथा कथन परिजन परसराम व साक्षी दीपक साहू के लिये गये। मर्ग की जाँच सउनि एन के पाल द्वारा की गई। दौरान जाँच में पाया गया कि मृतक राजेश खांडवे की मृत्यु किन्ही अज्ञात आरोपी के द्वारा मारपीठ करने से आई चोटों से होना पाया जाने पर थाना सारनी में अपराध क्रं. 12/2021 धारा 302,34 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।


जिसके बाद इस घटना के सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रृध्दा जोशी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अभयराम चौधरी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई। गठित टीम ने कड़ी खोजबीन के बाद 24 घण्टे के अंदर प्रकरण में अंधे कत्ल का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जांच टीम ने अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की घटना दिनाँक 04.01.21 की रात में पुरानी सारनी में अंजू लाल उईके कि जन्मदिन पार्टी थी जिसमें डीजे लगा हुआ था सभी डीजे की धुन पर नाचना कूद रहे थे। जिसमें मृतक राजेश खांड़वे भी शराब के नशे में शामिल हुआ था जिसने कार्यक्रम के बाद रात 11 बजे करीब पार्टी में शामील हुये विशाल उर्फ ल़ड्डू का मोबाईल छुड़ाकर भाग जाने की बात पर से विशाल ने अपने साथी जयपाल व तीन अपचारी बालक के साथ जाकर उसका पीछा कर अपना मोबाईल लिया।  इस दौरान इनका आपस मे विवाद होने पर उक्त चार अपचारी बालक तथा एक आरोपी जयपाल द्वारा सागौन की लकड़ी, बेसरम की लकड़ी व डण्डे व हाथ मुक्के से मृतक को पुरानी सारनी हुनमान मंदिर नाले पास मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई। तथा उक्त प्रकरण में अन्धे कत्ल का खुलासा किया जाकर 01 बालिग आरोपी एवं 04 अपचारी नाबालिक आरोपियो को दिनांक 07/01/2021 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त अन्धे कत्ल के खुलासा हेतु टीम में सउनि एन के पाल, प्र.आर. 482 दिनेश,  प्र. आर. 373 रोशन पवार, आर. 210 विकास, 200 भूपेन्द्र , आर. 330 हीरालाल, आर. 458 विक्रम का विशेष योगदान रहा है।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र