पन्ना से जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
पन्ना 30 जनवरी 21/परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना (ग्रामीण) जिला पन्ना ने बताया है कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के फ्रन्ट लाइन वर्कर को कोविड-19 कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण शासन द्वारा निर्धारित पीएससी/सीएचसी पर किया जा रहा है।
उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के समस्त आं.बा. कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं परियोजना अधिकारी सहित समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सूची अनुसार निर्धारित पीएससी/सीएचसी में टीकाकरण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए है कि निर्धारित दिनांकों में निर्धारित पीएससी/सीएचसी पर उपस्थित होकर कोविड-19 कोरोना हेतु टीकाकरण करवाएं। आंगनबाडी केन्द्रों में महिलाओं और बच्चों जैसे संवेदनशील हितग्राहियों को विभाग सेवाएं देता है इसलिए बीमारी से बचाव हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे टीकाकरण कार्य में टीकाकरण हेतु उपस्थित होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा है कि सभी से इस बात का प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि उनका टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण नही करवाने वाले कर्मचारी/मानदेयी को भविष्य में स्वयं के व्यय पर भी टीकाकरण करवाना पड सकता है।।