मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 06 ब्लाकों में 101 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 06 ब्लाकों में 101 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न 
------------------
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज कार्यक्रम स्थल विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में 18, सण्ड़वा चन्द्रिका में 20, कालाकांकर में 23, लालगंज में 18, पट्टी में 11 और गौरा में 11 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस प्रकार आज जनपद के 06 ब्लाकों में कुल 101 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, लालगंज में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पट्टी में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट आगन्तुकों ने सम्बन्धित विकास खण्डों में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रशंसा की व वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस दौरान सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक, मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 51000 प्रदान की जाती है जिसमें रूपये 35000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है, विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) हेतु रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है। 
--------------------

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से जिला रिपोर्टर बीके पांडे की रिपोर्ट
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र