गोवंश की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद कंटेनर ट्रक में लदे 22 राशि गोवंश बरामद (थाना हथिगवां)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेद्वी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में कल दिनांक 16.01.2021 को सायं के समय थाना हथिगवां के उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के खिदिरपुर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान थानाध्यक्ष हथिगवां द्वारा दी गई सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा गोवध तस्करों द्वारा तस्करी कर गोवंशों से लदे एक कन्टेनर ट्रक नं0 एचआर 55 के 3690 को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर उक्त कन्टेनर चालक पुलिस बैरियर तोड़कर प्रयागराज की तरफ भाग निकला, जिसका पीछा उक्त पुलिस टीम द्वारा किया जाने लगा व इसकी सूचना आगे पड़ने वाले चौकी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के चौकी इन्चार्ज को दिया गया। इस पर चौकी इन्चार्ज लालगोपालगंज द्वारा भी अपनी पुलिस टीम के साथ बैरियर लगाकर उक्त कन्टेनर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त कन्टेनर चालक वहां का भी पुलिस बैरियर तोड़कर एनएच-2 हाइवे पर कानपुर की तरफ भागा, जिसका पीछा कर हथिगवां पुलिस टीम द्वारा उसे राजपूत ढ़ाबा के पास रोक लिया गया। उक्त कन्टेनर ट्रक से मुह व पैर बांध कर बुरी तरह से लादे हुये 22 राशि गोवंश को बरामद किया गया व चालक सहित 03 अभियुक्तों को गिरतार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 12/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. मो0 लईक पुत्र मो0 अहमद नि0 लोहगरा थाना बारा जनपद प्रयागराज।
02. रियाज पुत्र अली बक्श नि0 जहानाबाद थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर।
03. राजू पुत्र मैकू नि0 जहानाबाद थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर।
बरामदगी-
01. एक कन्टेनर ट्रक नं0 एचआर 55 के 3690।
02. 22 राशि गोवंश।
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री उदय त्रिपाठी, उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।