कलेक्टर ने फसल बीमा कराने और मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दिए निर्देश
• Aankhen crime par
कलेक्टर ने फसल बीमा कराने और मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दिए निर्देश
-
रायसेन | 14-दिसम्बर-
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने किसानों के फसल बीमा कराए जाने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में रबी मौसम 2020-21 की फसलों के लिये बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 निर्धारित है। उन्होंने गिरदावरी में सही फसल दर्ज कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान के खेत में जो फसल लगी है, पोर्टल पर उससे अलग फसल दर्ज होने से किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलने में कठिनाई होती है। इसलिए किसान द्वारा खेत में जो फसल बोई गई है, उसी फसल को दर्ज कराना सुनिश्चित करनते हुए फसल बीमा कराया जाए।
उपार्जित धान के त्वरित परिवहन और भण्डारण के निर्देश
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में किसान पाठशाला के दौरान खेती की उन्नतक तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ फसल बीमा की जानकारी देते हुए किसानों को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने उपार्जित धान के त्वरित परिवहन और भण्डारण के निर्देश दिए। उन्होंने मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर रखी धान को बारिश से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश
कलेक्टर श्री भार्गव ने आगामी नगरीय निकायों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए जिले के 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के नवीन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
गौशालाओं में गौकाष्ठ निर्माण को बढ़ावा देने के निर्देश
उन्होंने निर्माणाधीन गौशालाओं की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और स्वीकृत गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में गौकाष्ठ की मांग को देखते हुए गौशालाओं में गौकाष्ठ निर्माण को बढ़ावा देने हेतु मशीन क्रय करने के लिए एनआरएलएम और पशु चिकित्सा विभाग से राशि स्वीकृति की कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, उचित मूल्य राशन वितरण की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद खान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।