कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

 


कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
-
कटनी | 
 
    कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मॉड्यूली ओटी, ओपीडी, पैथालॉजी, नवीन आईसीयू, मैकेनाईज्ड लॉण्ड्री का विजिट कर व्यवस्थायें देखीं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अस्प्ताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई तथा व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिये। निरीक्षण के दौरान सीएमएसओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित अन्य डॉक्टर्स व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
            जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मैकेनाईज्ड लॉण्ड्री पहुंचकर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। लॉण्ड्री के सामने विशेष ध्यान देकर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। लॉण्ड्री और आईसीयू के पास संचालित सुलभ शौचालय की एन्ट्री भी अस्पताल परिसर के भीतर से बंद करने लिये निर्देशित किया। जिला अस्पताल परिसर में संचालित कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने की जा रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन कोविड-19 के मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करें। साथ ही उसकी जानकारी भी संधारित करें।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र