केयर्न पिंकसिटी हाफ मैराथन वर्चुअल रन ने बनाया रिकॉर्ड
देश की सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन बनी, 23 देशों से शामिल हुए 40 हज़ार से ज्यादा रनर्स
गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर. 23 दिसम्बर। केयर्न पिंकसिटी हाफ मैराथन ने भारत में सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन का रिकॉर्ड बना लिया है. आयोजकों के दावा है कि देश की सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन में 23 देशों से प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें कुल 40 हज़ार 172 धावकों के रजिस्ट्रेशन हुए.
केयर्न पिंकसिटी हाफ मैराथन वर्चुअल में वेदांत समूह मुख्य प्रायोजक रहा.
मैराथन प्रमुख डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि मैराथन को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला. केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन ने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. मैराथन भारत की सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन बनी है. अब तक भारत में आयोजित हुई किसी भी वर्चुअल मैराथन की तुलना में सबसे ज्यादा धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में. इससे पहले 15 Aug 2020 सायरन स्पोर्ट्स एंड वेलनेस के नाम था यह रिकॉर्ड. जहां 25, 415 रजिस्ट्रेशन हुए थे , जबकि पिंक सिटी हाफ मैराथन में 40 हज़ार के पार रजिस्ट्रेशन पहुंचे. 13 से 20 दिसंबर तक आयोजित हुई इस वर्चुअल मैराथन में 19 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन हुए. मास्क ही वैक्सीन है की थीम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के मुताबिक कोरोना जागरूकता के खिलाफ यह मैराथन एक बड़ा अभियान रहा. वेदांत समूह मैराथन में मुख्य सहयोगी है. हम सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं.