भाडखा सरहद में राज्य पशु चिंकारे का शिकार,एक गिरफ्तार

 भाडखा सरहद में राज्य पशु चिंकारे का शिकार,एक गिरफ्तार


शिव- तहसील में भाडखा निंबला सरहद में गुरुवार मध्यरात्रि राज्य पशु चिंकारे का शिकारियों द्वारा शिकार हुआ। वन्य जीव प्रेमी हनवताराम थोरी व रावताराम थोरी ने चिंकारे की चीख सुनकर कर मध्यरात्रि में शिकारीयो का अंधेरे में करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया और एक शिकारी को चिंकारे सहित पकड़ लिया।रात में अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य शिकारी भागने में कामयाब रहे। वन्य जीव प्रेमियों द्वारा शिकार की सुचना शिव रेंजर को दी।घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।शिकारी उगमसिह को ग्रामीणों की मदद से मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार शिकारी की निशानदेही पर वन विभाग की टीम अन्य आरोपीयों की तलाश में जूटी है।मृत चिंकारे का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया जहां शिकार की पुष्टि हुई। गिरफ्तार आरोपी के पास से शिकार में काम लिये गये हथियार में खून से सनी कुल्हाड़ी, लाठी,व झुनझुने वाली टार्च बरामद की गई।शिकार प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी उगमसिह को शुक्रवार बाड़मेर लाया गया जहां शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


घटना की भनक लगते ही जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू, संस्था के जालोर महामंत्री मोहनलाल कड़वासरा,उपरला सरपंच पांचाराम जांगु, नैनाराम बेनिवाल, दिनेश कुमार सहित दूर-दराज आये बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रेमी बाड़मेर उपवन संरक्षक आफिस के बार इकट्ठा हुए।घटना में शामिल सभी आरोपीयों जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जिले में वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश को देखते हुए पूरे शिकार मामले की अतिरिक्त वन संरक्षक दीपक चौधरी मोनरिटिग कर रहे हैं चौधरी ने जल्द सभी आरोपीयों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।



इनका कहना है

भाडखा सरहद शिकार मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है बाकी फरार है अतिरिक्त वन संरक्षक दीपक चौधरी के साथ मेरी वार्ता हुई। हमने दो दिन का अल्टिमेटम दिया है अगर दो दिन में बाकी आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कलेक्टर मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।


भंवरलाल भादू

जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी


शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र