वृक्ष धर सम्मेलन के आयोजन मे भाग लेंगे ग्राम के किसान
मसनगांव- सुभाष मंच द्वारा आयोजित वृक्षधर सम्मेलन के आयोजन में क्षेत्र के किसान आज भाग लेने झूमर खाली पहुंचेंगे। चर्चा के समन्वयक गौरीशंकर मुकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष मंच के द्वारा प्रतिवर्ष खेती एवं कृषि तथा किसानों की आमदनी को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें नदियों के निरंतर सूखते स्रोत, धरती के अंदर घटता भूजल, कीटनाशक एवं उर्वरक के अति एवं असंतुलित उपयोग से विषाक्त एवं जीवन रहित होती मिट्टी ,कृषि आय को अनिश्चितता से बाजार की अंधी दौड़ में शामिल निरंतर कर्जदार होता किसान, वृक्षों में प्रत्यक्ष एवं निरंतर हित के अभाव में उनकी आग्रह रहित कटाई, ऊर्जा के पर्यावरण हितैषी स्रोत पर चर्चा की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री विजय शाह टिमरनी विधायक संजय शाह मांधाता विधायक नारायण पटेल विक्रांत तिवारी अजय महापात्रा देवोपम मुखर्जी एवं संदीप सानन उपस्थित होंगे जिनमे शासन की योजनाओ की जानकारी के साथ किसानों खेती के लिए सही जानकारी एवं मार्ग दर्शन कर अपने खेतों में पौधे लगाने तथा उनकी कटाई के बारे में बतलाया जायेगा।हरसुद तहसील के झुमरखाली मे आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसान भाग लेंगे।
मसनगांव से अनिल दीपावरे की रिपोर्ट