अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की हुई मौत।
बैतूल। कैलाश पाटिल
बरेठा घाट पर बुधवार सुबह किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे भालू को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । प्रभारी रेन्जर ज्ञानेंद्र पवार से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे स्टाफ से सूचना मिली कि बरेठा घाट में हाइवे पर भालू मरा पड़ा है ।मौका मुआयना करने पर पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे भालू को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू लगभग 4 साल का था वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद बरेठा में ही भालू का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके लिए शाहपुर वेटनरी डॉक्टरों के दल को भी बुलाया ग