अवैध शराब बिक्री को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री प्रहलाद लोधी जी दिखे सक्रिय क्षेत्र भ्रमण के दौरान रुपझिर में बाइक सवार दो युवक शराब लेकर जा रहे थे
तभी विधायक जी की नजर पड़ते ही दोनों जंगल की ओर भागे और विधायक जी उनके ही पीछे पीछे गए तो उन्होंने वहां शराब ओर गाड़ी दोनों को ही फेक के भाग निकले कुछ देर बाद मोके पर पुलिस पहुंची और अवैध शराब को जप्त कर जांच में जुटी
रायपुरा से उदय कुमार सेन की रिपोर्ट