मुर्गीपालन से आय में बढ़ोतरी होगीःसिंह


 मुर्गीपालन से आय में बढ़ोतरी होगीःसिंह


गिडा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर,18 दिसंबर। सहगल एवं केयर्न फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासांे से बाड़मेर उन्नति परियोजना के तहत बाड़मेर मंे 25 मुर्गी पालन इकाइयांे को स्थापित किया गया है। इससे आमजन की आय मंे बढोतरी होगी। परियोजना प्रभारी भानुप्रतापसिंह ने बोथिया गांव मंे मुर्गीपालन इकाइयांे के लाभार्थियांे को संबोधित करते हुए कही। 

इस दौरान परियोजना प्रभारी भानुप्रतापसिंह ने कहा कि मुर्गीपालन के लिए इकाई धारकांे को पहले से प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह मुर्गियां प्रताप धन प्रजाति की है। इसको महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय उदयपुर की ओर से विकसित किया गया है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक इकाई मंे 25 चुजे, पानी पीने एवं दाना देने के बर्तन, दाने के कटटे दिए गए हैं। उन्हांेने कहा कि इन इकाइयांे को स्थापित करने का मुख्य उददेश्य सीमांत किसानांे एवं मजदूरांे की आय मंे वृद्धि करने के साथ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा प्रदान करना है। यह इकाई किसानांे की आय दुगुनी करने की दिशा मंे महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्हांेने बताया कि परियोजना मंे कार्यरत कर्मचारियांे की ओर से इनकी समय≤ पर निगरानी की जाएगी। चूजांे के रखरखाव, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित तकनीकी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. वी.एल.डांगी देंगे। यह इकाइयां कवास, ढूंढ़ा, नागणेशिया ढूंढा, आदर्श ढू़ंढा, बोथिया, रोेहिली, सुथारांे की ढाणी, लाखेटाली, मालियो की ढाणी, गोरामणियांे की ढाणी, देशांतरी नाडी, नया नगर, गुड़ामालानी, बोथिया जागीर मंे स्थापित की गई है।