मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 35.50 लाख किसानों के खातों में फसल नुकसानी की 1600 करोड़ रुपए की राशि की अंतरित
जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड व ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर हुआ किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन
बड़ी संख्या में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री चौहान के लाइव उद्बोधन को देखा व सुना गया
किसान हितग्राहियों को खरीफ 2020 की फसल क्षति की राहत राशि का किया गया वितरण
होशंगाबाद / होशंगाबाद जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों व ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में किसान हितग्राहियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा व सुना गया। किसान हितेषी नए कृषि कानूनों के बारे में किसान भाइयों को विस्तार से जानकारी दी गई।
रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 35 लाख 50 हजार किसानों को खरीफ 2020 में हुई फसल क्षति की 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में अंतरित की गई।
जिले में 18 दिसंबर तक 8027 किसानों के बैंक खातों खरीफ 2020 की फसल क्षति के 3 करोड़ 82 लाख 22 हजार 790 रुपए की राहत राशि अंतरित की गई।कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले को फसल क्षति के लिए 28 करोड़ एवं कीट व्याधि के लिए 21 करोड़ इस तरह कुल 49 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है ।शेष किसानों को भुगतान की कार्यवाही की तेजी से की जा रही है।
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल विधायक होशंगाबाद श्री सीतासरन शर्मा ,विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी पूर्व मंत्री श्री सरताज सिंह, श्रीमती माया नारोलिया, श्री पीयूष शर्मा, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ,जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित बड़ी संख्या में किसान भाई तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।