फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन-2020 के अंतर्गत प्रभातफेरी आयोजित

 


फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन-2020 के अंतर्गत प्रभातफेरी आयोजित
-
बैतूल | 05-दिसम्बर-

   खेल युवा और कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहायक आयुक्त विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन के तहत 05 दिसंबर शनिवार को प्रभातफेरी आयोजित की गई। यह प्रभातफेरी मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम से होते हुए अस्पताल चौक, कारगिल चौक की ओर से गंज एवं एसपी चौक से निकलकर पेट्रोल पंप से आते हुए पुन: मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में खिलाडिय़ों, स्कूली विद्यार्थियों, एनएसएस/एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे ने बताया कि प्रभातफेरी का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को अपनी फिटनेस को बनाए रखने हेतु नियमित व्यायाम करने के लिए फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज के संदेश के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करना है।
   प्रभातफेरी का शुभारंभ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहायक आयुक्त विभाग के पीटीआई, खेल प्रशिक्षक, समन्वयक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र