15 दिसम्बर को जिले के किसान एवं कार्यकर्ता भोपाल किसान सम्मेलन में शामिल होने जाएगें
रविवार दोपहर को पार्टी के जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 15 दिसम्बर को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में चर्चा एवं किसान सुधार बिल के फायदे किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता जिले में जनजागरण अभियान चलाएगें। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बैठक में किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशानुसार जन जागरण, पत्रकार वार्ता, सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार एवं किसान सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कृषि से संबंधित ऐतिहासिक सुधारों के माध्यम से कई दशकों से बंधनों में बंधे देश के अन्नदाता को मुक्त कराने, विचौलियों के अवरोधों से उन्हें बचाने एवं अपनी उपज को बेचने की आजादी जैसे कई उपायों को लाकर किसानों की आय को दुगनी करने के लक्ष्य में निरन्तर प्रयासरत है। वहीं निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल एवं अन्य लोग किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। बैठक में शंभू सोनकिया भरतसिंह राजपूत संतोष पारीक पीयूष शर्मा रघुवीर राजपूत, संदेश पुरोहित प्रसन्ना हर्णे सुनील राठौर दर्शनसिंह चौधरी सोनू दीक्षित उमेश पटेल जयकिशोर चौधरी विवेक गौर प्रांशु राने लोकेश तिवारी, नागेन्द्र तिवारी प्रशांत दीक्षित अजीत मण्डलोई हरि पटेल कुंअर सिंह यादव कल्पेश अग्रवाल दीपेन्द्र राजपूत जोगिन्दर सिंह मयंक मेहतो, विकास नारोलिया, सागर शिवहरे सहित मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।