त्योहारों को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन उतरा रोड पर

होशंगाबाद- त्योहारों को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन उतरा रोड पर, धनतेरस के दिन पहले एसडीओपी मंजू चौहान, शहर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह चौहान एवं ट्राफिक के श्री राजपूत बाजार में व्यवस्था देखने निकले एवं व्यापारियों को भी निर्देश दिए उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था धनतेरस होने से व्यापारी लोग अपना सामान रोड पर नहीं ही रखें इसकी समझाइस दी गई, क्योंकि दुकानदार द्वारा आवश्यकता से अधिक रोड पर सामान रख दिया जाता है जिससे आवागमन में दिक्कत होती है।                          प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट