मपाजकं लिमि सारनी में, ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आप पार्टी ने प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने गंभीर विषय पर ध्यानाकर्षण कराने जबलपुर लिखा पत्र। आम आदमी पार्टी के अजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि
(1) सी.एच.पी.के रेलवे ट्रेक पर सारणी से घोड़ाडोंगरी तक ट्रेक के मेंटेनेंस (रखरखाव) के कार्य में कई वर्षों से टेक्निकल कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को आज भी अनुभव हीनता के आधार पर ही उन्हें वेतन का भुगतान किया जा रहा हैं। उनकी योग्यता के अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। ज्यादातर मजदूर को अकुशल श्रेणी और अर्द्धकुशल श्रेणी का भुगतान किया जा रहा हैं और उनके गेट पास भी अकुशल, अर्द्धकुशल श्रेणी के बनाए गए हैं। उन्हें उनकी उचित श्रेणी के आधार पर मानदेय एवम् सभी ठेका श्रमिकों को दिया जाने वाला वेतन, ईपीएफ, सुरक्षा उपकरण की भी जांच किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
(2) ठेका फर्म के द्वारा सी.एच.पी. के रेलवे ट्रेक पर कार्य किया जा रहा हैं। उसमें कम्पनी के सम्बन्धित विभाग के अधिकारी द्वारा नियुक्त साइड इंचार्ज की जो भूमिका होती हैं उस जिम्मेदारी का निर्वाहन न करना श्रम अधिकारी के द्वारा समय-समय पर ठेका मजदूरों से मीटिंग करके उनकी समस्याओं से अवगत न होना, वर्तमान में ठेका लेकर कार्य करने वाली फर्म के अंतर्गत समस्त मजदूरों से जुड़े विषयों पर उनके वेतन, उन्हें दिए जाने वाले सुरक्षा उपकरण, उनका ईपीएफ, फर्मों के द्वारा ठेका में लगाए जाने वाले वर्कमेन पॉलिसी की जांच की जाए जो भी वर्तमान में ठेका फर्म के द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। जारी कार्यादेश के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया हैं की नहीं इसकी जांच किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कई वर्षों से ये मजदूर सारणी के थर्मल प्लांट में ठेका श्रमिक के पद पर कार्यरत होकर सी.एच.पी.के रेलवे के मेंटनेंस का कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहें हैं और आज भी ये सभी श्रमिक अकुशल श्रेणी में ही है, इनका मानदेय भी अकुशल श्रेणी के आधार पर ही किया जा रहा हैं मतलब ये अनुभवहीन श्रमिकों से इतने वर्षों से रेलवे के रखरखाव का कार्य निरन्तर करवाया जा रहा हैं और आज तक किसी भी प्रकार से रेलवे के रखरखाव में कोई शिकायत नहीं आई उसके बाद भी ये अनुभव हीन कि श्रेणी में ही हैं। आम आदमी पार्टी जब तक अब इन्हें इनका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक उनकी अधिकार की आवाज की ये मुहिम जारी रहेंगी।
पंचायत के मनरेगा में ये कार्य नहीं कर रहे हैं एक बिजली उत्पादन करने वाली राज्य स्तरीय शासकीय संस्था में ठेका श्रमिक हैं और उनके कार्य के आधार पर उनका भुगतान भी किया जाना ज़रूरी हैं। आम आदमी पार्टी जिला बैतूल
की और से जो बिंदुओं पर जांच की एवम् कार्यवाही की मांग की हैं उसमें गंभीरता पूर्वक इन विषयों पर जांच की जाए और उसकी सूचना भी आम आदमी पार्टी को दी जाना सुनिश्चित किया जाए।