जल आपूर्ति न होने से ग्रामीण

कटनी से अरुण निगम ब्यूरोचीफ की रिपोर्ट


जल आपूर्ति न होने से ग्रामीण
सरकार की सबसे महत्व पूर्ण एवम जनहितकारी योजना में से एक है सभी को सुलभता से पेय जल उपलब्ध करवाना किन्तु जनप्रतिनिधि ही जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने में महती भूमिका निभा रहे हैं। 
मामला बड़वारा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरछेका का है जहां पर शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर ट्यूब वेल खनन करवाया गया। ट्यूबवेल विगत 10 दिनों से   बिगड़ा हुआ है जिसके विषय में स्थानीय ग्राम वासियों ने ग्राम के सरपंच से लेकर  उच्चाधिकारियों तक को अवगत करवाया किंतु ग्राम सरपंच से लेकर   उच्चाधिकारियों तक ने ग्राम वासियों की पेयजल की समस्या का निराकरण करवाने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं किया । स्थिति यह है कि ग्राम वासियों को पेयजल की समस्या के लिए दूरदराज से पानी लाना पड़ता है जिसके कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने बताया कि शासन ने लाखों रुपए की लागत खर्च कर ग्राम वासियों की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल का खनन करवाया किंतु ग्राम सरपंच की अनदेखी के कारण लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
ग्राम वासियों ने प्रेस को बताया कि हमारे द्वारा बिगड़े हुए ट्यूबवेल को सुधार करवाने हेतु 181 सरकार के टोल फ्री नंबर में भी शिकायत की गई किंतु शिकायत के बावजूद भी आज तक ट्यूबवेल को सुधारने की दिशा में शासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय ग्राम वासियों ने प्रेस के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ग्राम बरछेका मेंअति शीघ्र बिगड़े हुए ट्यूबवेल को सुधारने की कार्रवाई करें ताकि ग्राम वासियों को सहजता से पेयजल उपलब्ध हो सके।
     इनका कहना है
ग्राम बरछेका में ट्यूब वेल की मशीन  बिगड़ने की जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है। ग्राम सरपंच को बिगड़ी हुई मशीन को सुधरवाने के लिए कहा गया है। शीघ्र ही ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।