होशंगाबाद- हार्वेस्टर में हाथ आने के कारण हाथ कट के अलग हुआ, मरीज का नाम सुरेश चौहान पिता धनु लाल चौहान बांडा बड बकतरा की घटना मरीज गंभीर अवस्था में नर्मदा अस्पताल में भर्ती, बकतरा खेत में कर रहे थे काम सुरेश पिता धनु लाल चौहान उम्र 35 वर्ष गंभीर अवस्था में नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती ऐसा नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
हार्वेस्टर में हाथ आने के कारण हाथ कट के अलग हुआ