इटारसी का नामी जुआ अडडा संचालक घाटली के पास फोर लाइन किनारे चला रहा जुआ फड

  



इटारसी का नामी जुआ अडडा संचालक घाटली के पास फोर लाइन किनारे चला रहा जुआ फड


 सूत्रों की माने तो सबंधित थाना क्षेत्र को भी इसकी जानकारी है लेकिन हरियाली के मोह मे सब बेबस नजर आ रहे है

इटारसी। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इटारसी के समीपवर्ती ग्राम घाटली, पीपलढाना,सहित एक अन्य गावं के नजदीक जंगलो मे इटारसी का नामी गिरामी जुआ अडडा संचालक जुआ कारोबार संचालित कर रहा है।सूत्रों की मानें तो घाटली के समीप फोर लाइन किनारे जुआ फड शाम 7 बजे से लेकर रात के 3-4 बजे तक चलती है।लाखो रूपये के दाव पेच यहा लग रहे है।सूत्रों की मानें तो चार पहिया गाडी से जुआरीयो को लाने वाले गाडी वाले को दो हजार से लेकर ढाई हजार रूपये तक दिये जाते है जुआ अडडा संचालक द्वारा इतना ही नही इस जुआ अडडे पर पानी ब्याज का कारोबार भी साथ मे चलता है यानि की जुआ खेलने के लिए मौके पर फायनेंसर जो कि मौके पर जुआरीयो के सोने ,चांदी,गाडी,आदि कोई भी सामान गिरवी रखकर पैसे 20% 30% तक के ब्याज पर रूपये फायनेंस करता है।फायनेंसर पुरानी इटारसी का रहनेवाला बताया जा रहा है। यहा इस जुए के अडडे पर होशंगाबाद, सहित आसपास के जिलो के खिलाडी भी मौजूद रहते है।यहा पर गूगल पेमेंट भी होती है और पेटीएम भी होता है।जिसके पास पैसा नही है वह फाइनेंसर को पेटीएम कर देता है।9000 लेने वाले खिलाड़ी को तुरंत 10000/ वापस करना पडता है।इतना ही नही जगह जगह जुआरीयो के लिये काम करने वाले मुखबिर को 2000/ रूपये के हिसाब से दिये जाते है जिससे मुखबिर आपस मे बराबर बाट लेते है।सूत्रों का कहना है कि आखिरकार वह कौन अधिकारी है जो 25,000/रूपये प्रतिदिन के हिसाब से इस जुआ अडडा संचालक से वसूल कर रहा है,,,,,,,,,,?इस जुआ अडडे का वीडियो भी किसी जुआरी ने बना लिया है ऐसी खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र