फिर जमीन के लिए खेला गया खूनी खेल,

 फिर जमीन के लिए खेला गया खूनी खेल,

होशंगाबाद- जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर तीन लोगों की हत्या, हत्या करने के बाद एक आरोपी ट्रेक्टर ट्राली के साथ सिवनी मालवा थाना पहुँचा, तीन अन्य की तलाश जारी, आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबुला,


घटना की जानकारी मिलते है पुलिस ग्राम आयपा मौके पर पहुँची। घटना सिवनी मालवा तहसील के ग्राम आयपा की। एसपी संतोष सिंह गौर ने की पुष्टि, एसपी हुए घटनास्थल के लिए रवाना, जांच के बाद ही पता लगेगा किन परिस्थितियों में की गई हत्या, आखिर मानव अपने ही रिश्तेदारों का कत्ल इतनी आसानी से कैसे कर देता है, हत्या के बाद का अंजाम भी हर आदमी बखूबी जानता है फिर भी वह ऐसे कृत्य करने से बाज नहीं आ रहा है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट