कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के तहत 26 नवम्बर को नितिन और आंचल का विवाह कराया गया । विशेष विवाह अधिनियम के तहत विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए ने गवाहों के समक्ष नितिन और ऑचल विवाह करवाया और उन्हें विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया ।
बालाघाट जिले की तहसील कटंगी के ग्राम सेलवा के निवासी 29 वर्षीय नितिन डोंगरे एवं वार्ड नंबर-13-छतेरा कटंगी की निवासी 23 वर्षीय आंचल नागमोते ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। 26नवम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में नितिन और आंचल ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया । इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते हुए समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने व जात-पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है। नितिन और आंचल इस विवाह से प्रसन्न हैं।