आपसी झगड़े में नेपाली मूल के युवक की हत्या ,शव को ठिकाने लगाते समय पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

 थराली चमोली


आपसी झगड़े में नेपाली मूल के युवक की हत्या ,शव को ठिकाने लगाते समय पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

रिपोर्ट  केशर सिंह नेगी



नारायणबगड़ विकासखंड के पंती में थाना थराली पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान तीन नेपाली युवकों को एक अन्य नेपाली युवक की हत्या के आरोप में मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है ,थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पंती के समीप तीन नेपाली युवकों को एक व्यक्ति को कंधे पर ले जाते हुए देखा ,शक गहराने पर पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम चला कि तीनों नेपाली युवक अपने कंधों पर एक शव को पिण्डर नदी के किनारे पर ले जा रहे हैं पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर तीनों नेपाली युवकों ने आपसी झगड़े में चौथे नेपाली युवक की मौत होने की बात कबूली ,मृतक का नाम शरण निवासी नेपाल बताया जा रहा है जबकि मृतक की उम्र महज 21 वर्ष बताई जा रही है 


पुलिस द्वारा मौके पर से ही तीनो नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों आरोपियों पर धारा 302 ,201 और  ipc की धारा 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के सम्मुख पेश करने की कार्यवाही की जा रही है तीनो आरोपियों का नाम नवीन योगी उम्र 28 वर्ष,लोकराज पुरी उम्र 22 वर्ष और मनोज गिरी उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है मृतक सहित  तीनो आरोपी नेपाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं जो नारायणबगड़ में ही मजदूरी का काम करते थे

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र