बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पहुंच मार्ग की लाइट सुधार का काम हुआ शुरू ।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगर देवता श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव के शिखर मंदिर पहुंच पहाड़ी के मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइटों के सुधार का काम नगर पालिका परिषद सारनी के बिजली विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। विगत दो-तीन दिनों से नपा के बिजली विभाग के कर्मचारी पहाड़ी पर लगे खंभों में बंद पड़ी लाइटों को बदलकर नई लाइट लगा रहे हैं। गौरतलब हो कि सारनी नगर में सतपुड़ा पर्वत श्रंखला मेंं शिखर पर 3000 फीट ऊंचाई पर बाबा मठारदेव का मंदिर स्थापित है जहां रोजाना कई लोग बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंचते हैं। ऐसा नहीं है कि बाबा के भक्त दिन के समय में ही शिखर मंदिर पहुंचते हैं बल्कि देर शाम एवं रात तक भी बाबा के दर्शन करने ऊंची पहाड़ी चढ़कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं जिसे देखते हुए इस सतपुड़ा पर्वत की चढ़ाई के दौरान रात के समय प्रकाश की व्यवस्था की गई है जो कई महीनों से बंद पड़ी थी। बाबा के भक्तों के द्वारा नगर पालिका में इसकी शिकायत करने के पश्चात नपा का बिजली विभाग जागा और इन बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधार का कार्य प्रारंभ किया गया है जोकि कुछ महीनों से यह लाइट बंद थी। जिससे भक्तों को रात के समय पहाड़ी के रास्ते शिखर मंदिर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब यह स्ट्रीट लाइट यदि शुरू हो जाती है तो भक्तों को शिखर मंदिर पहुंचने में आसानी होगी। शिखर मंदिर पहुंच मार्ग पर लगे खंबों की लाइट सुधार कार्य कर रहे। नपा के बिजली विभागकर्मी अनिल सहारे, यशवंत राने एवं आशीष मदने ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का सुधार कार्य किया जा रहा है एवं नई लाइटें लगाई जा रही है। पहाड़ी के आधे रास्ते तक का यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आगामी एक-दो दिनों में बाकी सभी बंद पड़ी लाइट चालू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजाना ऊंची पहाड़ी पर आकर कार्य करना बड़ा कठिन होता है परंतु बाबा मठारदेव के आशीर्वाद से यह कार्य आसानी से हो जाता है।