प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ने बताया है कि संस्था स्तर पर काउंसिलिंग द्वारा

होशंगाबाद - प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ने बताया है कि संस्था स्तर पर काउंसिलिंग द्वारा सीधे 12 वीं के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शासन द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखकर प्रवेश तिथि बढ़ाई गई है। इसके अनुसार संस्था स्तर की काउंसिलिंग के उपरांत रिक्त रह गई सीटों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर को रात्रि 11.45 बजे तक करा सकेंगे तथा इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए 1 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित होना होगा। उक्त काउंसिलिंग के उपरांत रिक्त रह गई सीटों के लिए 2 नम्बर से 4 नवम्बर रात्रि 11.45 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा तथा 7 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए उपस्थित होना होगा तथा इसके उपरांत भी रिक्त रह गई सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 नवम्बर से 10 नवम्बर रात्रि 11.45 तक कराया जा सकेगा तथा इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए 13 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित होना होगा। प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ने बताया है कि संस्था स्तर पर काउंसिलिंग हेतु अभ्यर्थियों के लिए निर्देश वेबसाइट http://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे काउंसिलिंग में सम्मिलित होने के पूर्व इनका सूक्ष्मता से अध्ययन अवश्य करें। प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए संस्था स्तर की काउंसिलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अधिकृत वेबसाइट पर संस्था/ब्राांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन उपरोक्त दर्शायी गई तिथियों पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए इस संस्था में प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वयं का उपस्थित होना अनिवार्य है तथा तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में अभ्यर्थी प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य आरआर चंद्राकर के मोबाइल नंबर 9827896042, व्याख्याता सर्वश्री डॉ.पी सी नरवरे 9669665369 एवं देवेश तिवारी मोबाइल नंबर 7999832684 से संपर्क कर सकते हैं।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र