जनवरी तक शुरु होगी नगर बस सेवायें
जनवरी तक शुरु होगी नगर बस सेवायें
कलेक्टर ने ली शहरी लोक परिवहन कम्पनी की बैठक
कटनी | 29-अक्तूबर


 

   शहरी लोक परिवहन कम्पनी दीनदयाल कटनी बस सर्विसेस द्वारा कटनी नगर बस सेवा की इन्टर और इन्ट्रा सर्विसेस अगले जनवरी माह से शुरु की जायेगी। प्रथम चरण के क्लस्टर में 6 रुटों पर सूत्र बस सेवा संचालन के लिये बस ऑपरेटर विश्वास इन्टरप्राईजेज देवास से अनुबंध किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न शहरी लोक परिवहन कम्पनी की निदेशक मण्डल की बैठक में दी गई। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी एस.के. शुक्ला, यातायात निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव, चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर बस सर्विसेस योगेश पवार, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राकेश शर्मा, परिवहन अधिकारी महेशदत्त मिश्रा भी उपस्थित थे।
   लोक परिवहन कम्पनी की निदेशक मण्डल की बैठक में कलेक्टर कटनी को कम्पनी का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोनीत करते हुये 6 सदस्यीय निदेशक मण्डल का पुर्नगठन किया गया। कम्पनी के कामकाज संचालन के लिये आयुक्त नगर निगम को 10 लाख तक और अध्यक्ष प्रबंध निदेशक को 50 लाख रुपये तक के वित्तीय अधिकार भी प्रत्यायोजित किये गये। बैठक में बताया गया कि झिंझरी में बस स्टेण्ड के निर्माण के लिये भूमि आवंटन कर शासन को 5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव निर्माण के लिये भेजा गया है। शहर में इन्ट्रासिटी बस के मार्गों पर 26 बस स्टॉप बनाने भूमि का चिन्हांकन कर बस स्टेण्ड निर्माण के लिये 10 वर्षों के अनुबंध पर निविदा जारी कर दी गई है। शहरी बस स्टॉप एवं बस स्टैण्ड पर पीपीपी मोड पर वॉटर एटीएम और बैंक एटीएम भी स्थापित किये जायेंगे।
   कम्पनी को डीयूटीएफ फण्ड में 2 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। जिसमें यातायात सुधार और ब्लैक स्पॉट के परिशोधन के लिये झिंझरी से पीरबाबा ब्रिज तक रोड लाईन मार्किंग, डेलीनेटर, आरपीएम, फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर, रोड साईनेज लगवाने के विभिन्न कार्यों के लिये 39 लाख 38 हजार की स्वीकृति दी गई है।
   दीनदयाल कटनी बस सर्विसेस लिमिटेड द्वारा क्लस्टर के प्रथम चरण में 6 रुटों पर इन्ट्रा और इन्टर बस सर्विस के लिये अनुबंध की कार्यवाही की जा रही है। इनमें कटनी से इन्दौर, कटनी से छिंदवाड़ा, कटनी से कान्हा, कटनी से बालाघाट, अन्तर शहरी एसी स्टेण्डर्ड बस सर्विस और शहर में बस स्टेण्ड से चाका से पिपरौंध और बिलहरी से कटनी बस स्टेण्ड की इन्टर बस सेवा के लिये विश्वास ट्रान्सपोर्ट देवास से अनुबंध किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा भविष्य में द्वितीय क्लस्टर में 8 रुटों पर नगर बस सेवायें प्रस्तावित की गई हैं। जिनमें कटनी से कैमोर, कटनी से रीठी, कटनी से बड़वारा, कटनी से बहोरीबंद, कटनी जंक्शन से चाका, बस स्टेण्ड से निवार, जुहला से एनकेजे और रेल्वे स्टेशन कटनी से रेल्वे स्टेशन-पिपरौंध शामिल हैं।

ट्रान्सपोर्ट नगर में शीघ्र शिफ्टिंग करायें - कलेक्टर

   नगर निगम, एसडीएम, यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कटनी शहर में सुगम, सुरक्षित यातायात के संबंध में अधिकारियों से सुझाव लेकर चर्चा की। उन्होने कहा कि शहर के व्यवस्थित यातायात के लिये ट्रान्सपोर्ट नगर में ट्रान्सपोर्टर्स की शीध्र शिफ्टिंग करायें। एसडीएम कटनी और नगर निगम तथा यातायात प्रभारी ट्रान्सपार्ट व्यवसायिकों से पहल कर उन्हें ट्रान्सपोर्ट नगर भेजें। कलेक्टर ने कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर शहर के समीप और पानी, बिजली, सड़क, पार्क और शौचालय की आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण हो चुका है। नगर निगम द्वारा 60 ट्रान्सपोर्ट व्यवसायिकों के प्लाटों की रजिस्ट्री भी कराई जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने यातायात प्रभारी के सुझाव पर लोडर एवं अन्य बड़े वाहनों की पार्किंग तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पीछे के मैदान में कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यातायात पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शहर के सुव्यवस्थित और सुगम यातायात के लिये प्रस्ताव बनायें।