म.प्र. जैव विविधता ऑनलाईन प्रतियोगिता संपन्न
म.प्र. जैव विविधता ऑनलाईन प्रतियोगिता संपन्न
-
अनुपपुर | 28-अक्तूबर


   म.प्र. जैव विविधता ऑनलाईन प्रतियोगिता वर्ष 2020 हेतु रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त 2020 से 25 सितम्बर 2020 तक किया गया। प्रतियोगिता का जिला स्तरीय कार्यक्रम 05 अक्टूबर 2020 को एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2020 को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता हेतु शिक्षण सामग्री राज्य जैव विविधता बोर्ड के बेवसाईट में उपलब्ध कराया गया जिसे विद्यालयों द्वारा डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध कराये गये। अनूपपुर जिले से 25 सितम्बर 2020 को 103 विद्यालय द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया गया, इसके उपरांत ऑनलाईन प्रतियोगिता से छात्रों को अवगत कराने हेतु बोर्ड द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता एवं प्रक्रिया की जानकारी के संबंध में कुल 04 मॉकटेस्ट कराया गया।          
   05 अक्टूबर 2020 को प्रतियोगिता के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहु विकल्पीय प्रश्न (90 प्रश्न) पूंछे गए। परीक्षा का आयोजन प्रात: 10:00 से प्रात: 11:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 07 विद्यालय शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर, शा.कन्या उ.मा.वि.वेंकटनगर, शा.हाई स्कूल मझौली, भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर, लिटिल ऐंजिल कान्वेंट स्कूल अनूपपुर, आर.सी. चचाई एवं सरस्वती उ.मा.वि.बिजुरी अगले राउण्ड (मल्टीमीडिया राउण्ड) हेतु चयनित हुये। इसके उपरांत मल्टीमीडिया क्विज 07 राउण्ड में शाम 04:00 से 4:30 बजे तक सम्पन्न किया गया, जिसमें अनूपपुर जिला से प्रथम स्थान शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, द्वितीय स्थान आर.सी.चचाई एवं तृतीय स्थान भारत ज्योति उ.मा.वि.अनूपपुर के छात्रों ने प्राप्त किया।
   म.प्र. जैव विविधता ऑनलाईन प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2020 को प्रात: 10:00 बजे से 11:00 बजे तक राज्य के समस्त जिलों का एक साथ संपन्न हुआ, जिसमें बहु विकल्पीय प्रष्न पूंछे गए। इसके पष्चात् प्रात: 11:30 से 12:00 बजे तक मल्टीमीडिया क्विज आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर के छात्र रोहित साहू, कृतिका मिश्रा, आशीष कुमार प्रजापति ने भाग लिया। राज्य स्तरीय ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में वन मण्डल अधिकारी द्वारा नामांकित अधिकारी वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर आर.एन.विश्वकर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकित अधिकारी सहायक परियोजना समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर देवेश सिंह बघेल एवं जिला क्विज मास्टर शिवदत्त पाण्डेय एवं सहायक क्विज मास्टर हेतराम साहू के निगरानी में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के छात्रों को 3000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय आर.सी.चचाई के छात्रों को 2100 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भारत ज्योति उ.मा.वि.अनूपपुर के छात्रों को 1500 रूपये से जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.आर्मो, वन मण्डल अनूपपुर से नियुक्त अधिकारी रामनरेश विश्वकर्मा एवं पर्यावरण विद संजय पयासी द्वारा पुरस्कृत किया गया।