विधानसभा अध्यक्ष विधायकों
के प्रश्नों के जवाब लिखित में दे - डॉ. मोदी
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
विधायकों को लिखित में जवाब देने एवं प्रजातंत्र की रक्षा करते हुए जवाब देने की मांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. कृष्णा मोदी ने की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के विधायक यह आवाज उठा रहे कि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने उनके द्वारा पूछे गये प्रश्न को निरस्त कर दिया है इस पर काफी राजनीतिक सरगर्मी चल रही है। प्रजातंत्र में विधायकों के अलावा जनता भी आवेदन देकर अपनी समस्याएं हल करने हेतु मांग करती है कि उसका भी जवाब आज मध्यप्रदेश शासन नही दे रहा है। जिसका मैं स्वयं भुक्त भोगी हुँ, चाहे सरकार कांग्रेस की हो बीजेपी की हो चाहे अन्य पार्टी की हो करीब 15 वर्षो से मैं स्वयं कई बार मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन के विभाग के मंत्री अपने क्षेत्र के विधायक एवं सांसद को आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने हेतु आवेदन दिया जिसके संबंध में मुझे यह भी उत्तर नहीं मिला, की आवेदन उन्हें मिला या नहीं। आज जब विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के द्वारा दिये गये समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की उसे निरस्त किया गया अब जनता सोचे कि क्या हमारे प्रदेश में प्रजातंत्र जनतंत्र है क्या? सरकार खुद संविधान का उल्लंघन कर जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही हैं।क्या भविष्य में यदि ऐसा ही चलेगा तो हम और आप खतरे में पहुंच जायेंगे इसलिए अभी समय है कि जनता मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन करे कि विधायकों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब विधानसभा अध्यक्ष जवानी न देते हुए लिखित में दे क्यों कि ऐसा पिछले समय में विधान सभा अध्यक्ष ने किया है।