होशंगाबाद- रामराज्य सेना संगठन, सिवनी मालवा द्वारा दिया गया गोवंश को हरा चारा वृक्षारोपण किया, रामराज्य सेना संगठन के सदस्यों द्वारा अटल खेल प्रशाल सिवनी मालवा में अस्थाई गौशाला बनाई गई है संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन खेतों में से हरा चारा काटकर गोवंश को खिला रहे हैं आज भी संगठन के सदस्यों ने एक ट्राली हरे चारे की व्यवस्था मवेशियों के लिए की इसके पश्चात संगठन के सदस्यों द्वारा चाइल्ड केयर अकादमी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर कथा वाचिका अनन्या शर्मा अतुल शर्मा, संतोष पारीक, संतोष शास्त्री, राम मोहन रघुवंशी, नरेश जयसवाल संगठन अध्यक्ष रोहित कुचबंदिया, धर्मराज महाराज, रवि गोरेवर, मितेश जोशी, माखनलाल हरियाले, ऋतु वाथव, मयूर मोरे आदि उपस्थित थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
रामराज्य सेना संगठन, सिवनी मालवा द्वारा दिया गया गोवंश को हरा चारा वृक्षारोपण किया