*थाना सैनी अन्तर्गत पुलिस टीम व शातिर चोर गैंग में मुठभेड़,*7 अभियुक्त हुए गिरफ्तार,एक फरार

कौशाम्बी


*थाना सैनी अन्तर्गत पुलिस टीम व शातिर चोर गैंग में मुठभेड़,*7 अभियुक्त हुए गिरफ्तार,एक फरार
*एसपी कौशांबी के द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिराथु के निर्देशन में थानाध्यक्ष सैनी प्रदीप सिंह टीम व एसओजी प्रभारी सर्वेश सिंह टीम को मिली बड़ी सफलता
पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल,जनपद में हुई कई चोरियों में इनका हाथ
*मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सैनी प्रदीप सिंह टीम व एसओजी प्रभारी सर्वेश सिंह व थानाध्यक्ष कड़ा धाम राकेश तिवारी टीम  की संयुक्त बड़ी कार्यवाही.
*गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में ही स्थानीय थाने व अन्य थानो में विभिन्न धाराओं में मुकदमा है दर्ज
*लंबा आपराधिक इतिहास है गिरफ्तार अभियुक्तों का


कौशांबी में अपराधियों की आई शामत,एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध  व अपराधियों पर गिर रही गाज


*सैनी/कौशाम्बी
बता दु की आज कौशांबी पुलिस व शातिर चोर गैंग के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 7 अभियुक्त गिरफ्तार हुए।बता दु की गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में ही थाना सैनी व अन्य थानों में भी विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।


*एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिराथू के कुशल निर्देशन में आज 15 जुलाई दिन बुधवार को थानाध्यक्ष सैनी प्रदीप कुमार सिंह मयफोर्स उपनिरीक्षक हेमंत मिश्रा ,थानाध्यक्ष कड़ा धाम राकेश तिवारी ,एसओजी प्रभारी सर्वेश सिंह और चौकी प्रभारी सिराथू आशुतोष द्विवेदी मयफोर्स थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के संबंध में सैनी के कमासिन चौराहे पर विचार विमर्श कर रहे थे।


उसी समय सैनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णा देवी डिग्री कॉलेज सयारा में कुछ व्यक्ति चोरी करने की योजना बना रहे हैं। *मुखबिर की सूचना पर जैसे ही कृष्णा देवी सहारा डिग्री कॉलेज के पास पुलिस टीम पहुंची तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा भी अपनी आत्म सुरक्षा हेतु फायर किया गया जिसमें अभियुक्त जगदीश को पैर में गोली लगने से घायल हो गया।जैसे ही अभियुक्त के पैर में गोली लगी वैसे ही पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त जगदीश व अभियुक्त रोहित कुमार को कृष्ण देवी डिग्री कालेज सयारा से गिरफ्तार किया गया । *जिस संबंध में थाना सैनी में विभिन्न धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।


बता दु की थाना सैनी व अन्य थानों में अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में ही कई आपराधिक कृत्य के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं। 


*गिरफ्तार अभियुक्त
1)जगदीश पांडे पुत्र नारद प्रसाद पांडे निवासी ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर 
2)आशीष कुमार पांडे पुत्र नारद प्रसाद पांडे निवासी ग्राम चक्की खाना मलवा फतेहपुर 
3)रोहित उर्फ प्रदीप पांडे पुत्र नारद प्रसाद पांडे निवासी ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर 
4)करन पुत्र शिवकरन निवासी ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर 5)रामू पुत्र जयकरन रैदास निवासी ग्राम बड़ौरी थाना कल्याणपुर फतेहपुर 
6)शिव बाबू पुत्र चैतू निवासी करनपुर सौरई थाना सैनी कौशांबी 
7)राहुल पटेल पुत्र मिश्रीलाल निवासी करनपुर चौराहा थाना सैनी कौशांबी


*बरामदगी
1)अभियुक्त जगदीश पांडेय के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस ,एक आदत खोखा कारतूस 315 बोर
2)अभियुक्त रोहित के पास से 1 अदद तमंचा व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3)घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल व स्कूटी जुपिटर
4)नगद 19000 रुपया व 2 अदद लैपटॉप ,3 अदद लैपटॉप चार्जर व 7 अदद मोबाइल एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट